Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है जिससे फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह फिर से चर्चा में आ गई है.
पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम स्टाफ के एक कर्मचारी ने अब दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की थी.
बल्कि सुशांत की हत्या (Sushant Singh Rajput Murder) हुई थी.
सुशांत सिंह राजपूत के शव पर थे चोट के निशान
रूप कुमार शाह का दावा है कि जब पहली बार उन्होंने सुशांत की डेडबॉडी देखी थी तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्से पर चोट के निशान थे.
जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा था. रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने खुदकुशी नहीं की थी.
हालांकि, कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) से पिछले महीने रिटायर हुए रूपकुमार शाह ने कोई सबूत पेश नहीं किया है.
मराठी न्यूज को दिए इंटरव्यू में किया दावा
रूप कुमार शाह ने एक मराठी न्यूज को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि सुशांत की मौत के दौरान हमें कूपर अस्पताल में कुल 5 लाशें मिलीं थीं.
उस समय ये बताया गया था कि इन 5 लाशों में से एक वीआईपी शख्स की लाश है. फिर पता चला कि एक बॉडी सुशांत सिंह की राजपूत की है.
दावे के बाद एक बार फिर एक्शन में आई सीबीआई
कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) के एक पूर्व कर्मचारी रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) के दावे के बाद मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) एक्शन में आ गई है.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या बताने वाले रूपकुमार शाह को जल्द ही पूछताछ के लिए बुला सकती है.
सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने खुलासा किया है कि उनकी हत्या की गई थी। डॉक्टर रूपकुमार शाह ने दावा किया कि सुशांत के गर्दन और शरीर पर कई घाव थे। #SushantSinghRajput pic.twitter.com/yaJVEPgA5K
— Sumeet Roy (@_SumeetRoy) December 27, 2022
जांच एजेंसी बुलाएगी तो जाऊंगा: रूपकुमार शाह
रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या का दावा करने के साथही बताया था कि अगर जांच एजेंसी मुझे फोन करेगी तो मैं उन्हें भी यह बात बताऊंगा.
उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी आसानी से बता सकता है कि उनका मर्डर किया गया था.
उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय मिलना चाहिए. रूपकुमार शाह ने कहा कि वह इस मामले के बारे में अब बोल रहे हैं, क्योंकि वह इस साल नवंबर में सेवा से रिटायर हुए हैं.

अधिकारियों ने मुझे नजरअंदाज कर दिया- रूपकुमार शाह
रूपकुमार शाह (Roopkumar Shah) ने कहा, ‘जब मैंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के शव को देखा तो चोट के निशान थे और किसी दबाव के कारण गर्दन के चारों ओर कुछ निशान थे.
मैं करीब 28 साल से शव परीक्षण कर रहा था. गला घोंटने और फंदा से लटकने के निशान अलग-अलग होते हैं.
‘ उन्होंने दावा किया, ‘जब मैंने राजपूत के शव पर अलग-अलग निशान देखे तो मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी बातों को नजरअंदाज कर दिया.’
14 जून 2020 को हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून, 2020 को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे.
इसके बाद मामले में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर मौत के लिए उकसाने और प्रॉपर्टी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था.
सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया को कुछ दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था.
अब इस मामले की जांच सीबीआई (CBI) के पास है.पुलिस और फिर सीबीआई ने भी इसे सुसाइड केस माना था.
लेकिन सुशांत सिंह के फैन्स आज भी इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर एक पैर वाली ड्रेस पहन निकलीं Urfi, बोलीं- Your Santa is here ! Make a wish !!!