अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, दिखा अद्भुत नजारा

Surya Tilak: राम नवमी के मौके पर रामलला का अद्भुत सूर्य तिलक हुआ। देश-दुनिया के करोड़ों लोग इस अद्भुत नजारे के साक्षी बने।दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक (Surya Tilak) किया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक होने के बाद विशेष आरती की गई। इस मौके पर आराध्य के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं ने खुद को धन्य माना। मंदिर परिसर श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।

इस तरह हुआ सूर्य तिलक

मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगे दर्पण पर सूर्य की किरणें गिरीं। यहां से परावर्तित होकर पीतल के पाइप में पहुंचीं। पाइप में लगे दर्पण से टकराकर किरणें 90 डिग्री कोण में बदल गईं। लंबवत पीतल के पाइप में लगे तीन लेंसों से किरणें आगे बढ़ते हुए गर्भगृह में लगे दर्पण से टकराईं। यहां से 90 डिग्री का कोण बनाकर 75 मिलीमीटर टीके के रूप में रामलला के ललाट को सुशोभित किया।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : रामेश्वरम के पम्बन में एशिया का पहला ऑटोमेटेड Vertical Lift रेलवे ब्रिज आज होगा शुरू, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन