न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह स्वामित्व विवाद पर परिसर का सर्वे कराने के लिए मथुरा कोर्ट राजी हो गया है। हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के दावे पर सुनवाई करते हुए सिविल जज तृतीय सोनिका वर्मा ने विवादित परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया है। हिंदू सेना के अधिवक्ता ने बताया कि वाराणसी के ज्ञानवापी की तरह अब ईदगाह का भी सर्वे होगा। अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख निर्धारित की है।
कोर्न ने याचिकाकर्ता के दावे पर सुनवाई के बाद अमीन द्वारा सर्वेक्षण कर रिपोर्ट देने के आदेश जारी किया है। परिसर का सर्वे 2 जनवरी से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, Zero FIR मामले में पूछताछ शुरू