Jharkhand News: आत्मसमर्पण करने वाले दो दुर्दांत नक्सलियों को मिला आत्मसमर्पण नीति दिशा का सहारा। इनामी जोनल कमांडर मुकेश गंझू व एरिया कमांडर नागेश्वर गंझू की पत्नी को मिला योजना राशि का चेक। एसपी राकेश रंजन व सीआरपीएफ 190 बटालियन कमांडेंट ने सौंपा 20 लाख का चेक। जोनल कमांडर मुकेश की पत्नी को इनामी राशि 15 लाख व एरिया कमांडर नागेश्वर की पत्नी को मिला पांच लाख का चेक। एसपी ने नक्सलियों से की हथियार डाल मुख्यधारा में शामिल होने की अपील।
ये भी पढ़ें – Jharkhand का बजट लोक-लुभावन, पिछले बजट की घोषणाएं अभी सरकार के ऊपर कर्ज, नये का क्या होगा?