Suresh Gopi BJP: लोकसभा चुनाव में केरल से भाजपा को केवल एक सीट पर जीती मिली है. केरल के इकलौते BJP सांसद जीत के बाद कल मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने के एक दिन बाद उन्होंने मोदी 3.0 कैबिनेट का साथ छोड़ने की बात इच्छा जाहिर की है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही इस पद की जिम्मेदारी से आजाद कर दिया जाएगा.
बता दें कि, बीजेपी सांसद सुरेश गोपी एक अभिनेता हैं. उन्होंने लोकसभा में अपनी जीत के बाद कहा था कि, हमारे लिए बहुच प्रार्थनाएं हो रही हैं हमारे लिए आगे के पांच साल बहुत कठिन होंगे. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय का हिस्सा बनने से भी इनकार कर दिया था और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक सांसद के रूप में काम करने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें: बंगाल में लूट और फायरिंग कर भाग रहे अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, CCTV में वारदात कैद, यहां देखें VIDEO
Suresh Gopi BJP