पश्चिम बंगाल ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः लिया संज्ञान, 20 अगस्त को होगी सुनवाई

supreme court on doctor rape case, पश्चिम बंगाल ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः लिया संज्ञान, kolkata doctor case,kolkata doctor rape case,kolkata doctor murder case,kolkata doctor news,kolkata doctor death,kolkata doctor murder,west bengal news,kolkata trainee doctor rape case,kolkata doctor rape murder case,west bengal,kolkata lady doctor murder,kolkata doctor rape,kolkata doctor death news,kolkata trainee doctor murder,west bengal case,doctor raped in kolkata,kolkata doctor rape murder case news,kolkata doctor rape and murder,west bengal rape

नई दिल्ली: कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले को लेकर जहां देश भर में आक्रोश व्याप्त हैं वहीं सीबीआई को इसकी जांच सौंप दी गई है। फिलहाल इन सबके बीच अब सुप्रीम कोर्ट ने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं मर्डर केस का स्वत: संज्ञान लिया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। मामले की सुनवाई मंगलवार 20 अगस्त को की जाएगी।

देश भर में जताया जा रहा विरोध

बता दें कि अस्पताल की डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के बाद कोलकाता सहित पूरे देश भर में प्रदर्शन और हड़तालें हो रही है। आईएमए ने भी इस संबंध में देशव्यापी हड़ताल का अह्वान किया था। इसके अलावा आईएमए ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की गई थी। इसके साथ ही आईएमए ने पीएम मोदी से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून भी बनाए जाने की मांग की थी। फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है। वहीं मुख्य संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है

इसे भी पढें; Champai Soren का सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट, कहा- अंदर से टूट चुका हूँ, हालात ऐसे बन गए हैं कि…