न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
याचिकाकर्ता राजेश कुमार की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। याचिकाकर्ता ने झारखंड सरकार और डीजीपी नीरज सिन्हा के खिलाफ अवमानना याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर विचार करने की अपील की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हो गया है। बता दें, डीजीपी नीरज सिन्हा 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति हो गये थे, लेकिन इसके बाद भी वह अपने पद पर बने हुए हैं।
बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से सामने जब यह मामला आया था तब कोर्ट ने यह कहते हुए कि, मामला नियमित रूप से सुनवाई के लिए जब आएगा तब इस पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई 2021 को राज्य सरकार और यूपीएससी के खिलाफ उसके फैसले के उल्लंघन के लिए अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: देश को गोल्ड मेडल दिलाकर आज क्यों लाचार हो गयी मारिया खलखो, खाने-दवाओं के पैसे भी नहीं