Supreme Court New Judge: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर अधिवक्ता केवी विश्वनाथन आज विधिवत सुप्रीम कोर्ट को न्यायाधीशों में शामिल हो गये। दोनों जजों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट में अधिकतम जजों की संख्या 34 होती है। लेकिन दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह के इसी महीने सेवानिवृत्त हो जाने से जजों की संख्या सुप्रीम कोर्ट में 32 हो गई थी। दोनों जजों के आ जाने से न्यायाधीशों की संख्या फिर से पूरी हो गयी है। दोनों न्यायाधीशों के नामों की सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 16 मई को सिफारिश की थी, जिस तीन दिन में ही केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गयी। इसके बाद शुक्रवार को दोनों जजों सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम में शामिल हो गये। दोनों न्यायाधीशों को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने शपथ दिलायी है। बता दें, आने वाले कुछ ही महीनों में 4 और जज सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
अगले महीने रिटायर होंगे चार जज
सुप्रीम कोर्ट के दो न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति एमआर शाह बीते दो दिनों में सेवानिवृत्त हुए हैं। न्यायमूर्ति केएम जोसेफ 16 जून 2023, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी 17 जून, न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम 29 जून और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी आठ जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कर्नाटक जीत के अति उत्साह में औंधे मुंह न गिर पड़े विपक्ष, चुनावी इतिहास तो यही कहता है
Supreme Court New Judge