समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Supreme Court को मिले 5 नए जज, CJI चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ

उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) को आज पांच नए न्यायाधीश (five new judges) मिले हैं, जिससे शीर्ष अदालत (Supreme Court) में कुल न्यायाधीशों की संख्या 32 हो गई है. उच्चतम न्यायालय के लिए स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 34 है. आज पांचों जजों ने  शपथ लिया. जिन पांच नामों को मंजूरी दी गई है, उनमें राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जस्टिस अहसानुद्दील अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम शामिल है।  भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) द्वारा इन्हें शपथ दिलाई गई. यह समारोह अदालत के नए भवन में सभागार में आयोजित हुआ.

 न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई

पांच न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ, शीर्ष अदालत (Supreme Court) में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है, जो पूरी क्षमता से दो कम है. 13 दिसंबर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नति के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई थी.

गौरतलब है कि इस साल नौ न्यायाधीश रिटायर होने हैं. इस साल जनवरी महीने में ही जस्टिस अब्दुल नजीर रिटायर हो चुके हैं मई में जस्टिस एमआर शाह रिटायर होंगे. जस्टिस केएम जोसेफ, अजय रस्तोगी और वी रामासुब्रमण्यम जून महीने में रिटायर होंगे. जस्टिस कृष्ण मुरारी जुलाई में रिटायर होंगे तो वहीं जस्टिस रवींद्र भट्ट अक्टूबर और जस्टिस संजय किशन कौल दिसंबर महीने में रिटायर होंगे.

डीवाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल में होंगी इतनी नियुक्तियां

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का सीजेआई के रूप में कार्यकाल नवंबर 2024 तक है. नवंबर 2024 तक के अपने कार्यकाल में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को 19 न्यायिक नियुक्तियां करनी होंगी. बता दें कि कॉलेजियम की ओर से भेजी गई सिफारिश पर केंद्र सरकार की ओर से देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने सभी पांच नाम को मंजूरी दे दी और अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 32 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें : Bihar:रेल इंजन के बाद अब रेल ट्रैक की चोरी, 2 किमी रेल पटरी उखाड़ ले गए चोर

Related posts

भू-माफियाओं ने फर्जी दस्तावेज के सहारे हिंडाल्को को बेच दी किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन

Manoj Singh

एक ही लड़के से शादी पर अड़ी दो लड़कियां, फिर टॉस से चुनी दुल्हन!

Manoj Singh

झारखंड स्थापना दिवस : उलिहातू पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कहा-जरूरतमंदों को सहयोग नहीं करने वाले पदाधिकारी दंडित होंगे

Manoj Singh