हैदराबाद ने सनराइजर्स हैदराबाद ने मैच जीता और क्या खूब जीता। हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज पंजाब को चारों खाने चित कर दिया। इस मैच में हैदराबाद की टीम को पंजाब ने 245 रन का स्कोर दिया था। इस स्कोर को हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक का भरपूर साथ दिया। हेड ने पंजाब के खिलाफ 37 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर अभिषेक शर्मा अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंद पर 256.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 141 रन बनाए। )
246 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मुकाबले में तहलका मचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 171 रन बनाकर असम्भव से दिखने वाले काम का सम्भव कर दिखाया।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का सबसे बड़ा दूसरा स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए। इसके अलावा 42 प्रभसिमरन सिंह और 36 रनों का योगदान प्रियांश आर्या ने दिया। अंत में मार्कस स्टोइनिस ने फिनिशिंग टच देते हुए 11 गेंदों में 34 रन बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद इस जीत के साथ जीत की पटरी पर तो लौटी ही है, लेकिन आज उसने जिस अंदाज से खेला है, उससे विपक्षी टीमों के भी हाथ-पांव फूल गये होंगे। जबकि हैदराबाद की टीम धमाकेदार टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद निराशा के दौर से गुजर रही थी, क्योंकि एक के बाद उसने चार मैच गंवा दिये थे। इस जीत ने हैदराबाद को हौसला जरूर दिया होगा।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: लखनऊ ने रोका गुजरात टाइटंस का विजय रथ, 6 विकेट से जीता मुकाबला