न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
रांची जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य सुनील कुमार सिंह तथा भारतीय क्रिकेट संघ के संविधान में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के याचिकाकर्ता सह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने झारखंड के नव पदस्थापित पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने डीजीपी अजय कुमार सिंह से एचईसी स्थित सरकारी निवास पर मुलाकात की। दोनों ने नई जिम्मेवारी के साथ पद ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही एकीकृत बिहार/झारखंड के खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों की तरफ से भी उनको बधाई और शुभकामनाएं प्रदान कीं।
राज्य में क्रिकेट के बेहतर माहौल का दिया भरोसा
आज शिवरात्रि के मौके पर महादेव से यह प्रार्थना की गई कि उनके द्वारा राज्य के विकास और शान्ति के लिए आगे किये जाने वाले कार्य ,प्रयास एवम् शुभ कार्यों को नेक दिशा और निर्बाध गति प्रदान करे। उक्त मौके पर अजय कुमार सिंह ने सुनील कुमार सिंह को यह भरोसा दिलाया कि आप लोगों के द्वारा खेल हित और राज्यहित में किये जा रहे अच्छे कार्यों पर किसी प्रकार का व्यवधान या समस्या यदि उत्पन्न की जाती है तो राज्य पुलिस कानून सम्मत अपना काम करेगी और गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी। स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा और प्रदर्शन को नजरंदाज नहीं होने दिया जाएगा और गलत तरीके से जाली दस्तावेज तैयार कर पैसे का लेन-देन कर चयन करने वालों की स्वीकार्यता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आदित्य वर्मा ने अपने क्रिकेट में योगदान की चर्चा की
आदित्य वर्मा ने उनके एकीकृत बिहार में पदस्थापन के समय खेल के प्रति लगाव की विस्तृत चर्चा साझा की। छपरा पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग के दौरान सारण जिले में भी क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के विकास में बहुत प्रशंसनीय कार्य किया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिजेंड खिलाड़ी रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ को छपरा आमंत्रित कर सम्मान दिया। वहीं स्थानीय खिलाड़ियों में उत्साह और खेल के प्रति लगाव पैदा करने का काम किया। जमशेदपुर रेल पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में महती भूमिका निभाई और एक सफल आयोजन किया। भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ी रह चुके सुरेश रैना उस समय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता में गाजियाबाद के स्कूल से आकर टूर्नामेंट में खेले थे। बाबानगरी देवघर में पुलिस कप्तान पद पर रहते हुए अखिल भारतीय स्तर पर स्कूली टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। उस समय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अरुण लाल फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे।
प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनका हक दिलाने का प्रयास – डीजीपी
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह एक क्रिकेट खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छे खेल प्रशासक और खेल को हमेशा आगे बढ़ाने में तत्पर रहे हैं। राज्य के तमाम खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों को यह भरोसा और उम्मीद है कि इनके सहयोग एवं अनुभव से क्रिकेट संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार और भाई – भतीजावाद के आरोप से मुक्त होगा और स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनका वाजिब हक मिलेगा। सवा तीन करोड़ जनता के साथ -साथ खेलप्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए यह बहुत ही खुशी और आनन्द का क्षण है कि ऐसे पुलिस महानिदेशक की पदस्थापना राज्य में हुई है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे धरती आबा की धरती, किया श्रद्धासुमन अर्पित