Sunil Pal Missing: कपिल शर्मा के दोस्त और जाने-माने कॉमेडियन सुनील पॉल 1 दिसंबर को मुंबई में शो करने गए थे इसके बाद उन्हें हरिद्वार शो करने जाना था उसके बाद 3 दिसंबर को घर आना था लेकिन अब तक घर नहीं लौटे हैं और मोबाइल बंद है उनकी पत्नी ने बताया की उन्हें आज कई लोगों के फोन आए की सुनील ने फोन पे बारकोड भेज कर अलग अलग लोगों से पैसे भी मंगवाए हैं, आपको बता दें कि सुनील ने अपने कैरीअर मैं ‘ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ‘, ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो ‘ जैसे कई कॉमेडी शोज़ किए हैं साथ ही उन्होंने हम तुम , फिर हीरा फेरी, किक, बॉम्बे टू गोवा जैसी फ़िल्मों में किरदार निभाये हैं . इन सबके अलावा उन्होंने ‘ भावनाओं को समझो’ नामक फिल्म का निर्माण, निर्देशन और लेखन भी किया है जिसमें 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था जिसके चलते इस फ़िल्म का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है.