Paralympics: सुमित अंतिल ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, दो बार तोड़ा पैरालंपिक रिकॉर्ड

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक्स में सोमवार का दिन बेहद खास रहा। भारत ने सोमवार को दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अपने कुल पदकों की संख्या 14 तक बढ़ा ली है। उम्मीद की जा रही है, भारत 7 और पदक जीत सकता है। अगर ऐसा होता है तो टोक्यो पैरालंपिक्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देगा। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक्स में कुल 19 पदक जीते थे।

पेरिस: पेरिस पैरालंपिक 2024 में सोमवार को शटलर नीतेश कुमार के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोवर सुमित अंतिल ने एक और मेडल भारत को दिलाया। सुमिल ने पुरुषों की F64 कैटेगरी में 70.59 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता और पैरालंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ा। इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित के नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में 68.55 मीटर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था। सुमित ने अपने पहले प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार वह 70.59 मीटर दूर गिरा।

सुमित अंतिल के गोल्ड मेडल के बाद पेरिस पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है। पेरिस पैरालम्पिक पैरा बैडमिंटन में चार, शूटिंग में चार, आर्चरी, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, हाई जम्प, जैवलिन और डिस्कस थ्रो में एक-एक मेडल भारत के मिले हैं। भारत ने अब तक 3 स्वर्ण, 5 रजत और 6 कांस्य पदक जीते हैं।

इन्हें खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया है मेडल

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
  4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
  7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
  8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
  9. कुमार नितेश (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, बैडमिंटन (SL3)
  10. तुलसीमति मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल (SU5)
  11. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल (SU5)
  12. सुहास एल वाई ( पैरा बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल
  13. शीतल देवी-राकेश कुमार (आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड)-ब्रॉन्ज मेडल
  14. सुमित अंतिल (जैवलिन थ्रो)- गोल्ड मेडल (F64)

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने फिर ली भाजपा की सदस्यता, BJP के ‘सदस्यता अभियान’ का किया आगाज

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *