गोल्डन टेम्पल के गेट पर सुखबीर सिंह बादल पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

धार्मिक सजा काट रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में हुआ है। खबर है कि स्वर्ण मंदिर के गेट पर फायरिंग हुई है। यह हमला सुखबीर सिंह बादल के ऊपर हुआ है। इस जानलेवा हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए। हमलावर को -पास मौजूद लोगों ने दबोच लिया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बता दें कि स्वर्ण मंदिर में पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल सहित शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा घोषित धार्मिक दंड के तहत 2 दिसंबर से ‘सेवा’ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले शूटर की पहचान पुलिस ने नारायण सिंह चौरा के रूप में की है। एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सुखबीर जी को उचित सुरक्षा दी गयी।

हमलावर का खालिस्तान और पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

खबर आ रही है कि आरोपी बब्बर खालसा से जुड़ा है और पाकिस्तान भी जा चुका है। हमलावर नारायण सिंह चौरा बीकेआई का आतंकी रह चुका है। वह 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती दौर में पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेपों की तस्करी में अहम भूमिका निभाई थी। नारायण सिंह पंजाब में जेल भी जा चुका है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस सेवा के 41 डीएसपी को मिला एमएसीपी योजना का लाभ, लेवल 10 का मिलेगा वेतनमान