न्यूजीलैंड में चल रहे कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप गेम (Commonwealth Senior Championship Game) में 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकरलौटी सुधा कुमारी (Sudha Kumari) का पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आज भव्य स्वागत (grand wellcome) किया गया.
‘उम्र कोई मायने नहीं रखता’
इस दौरान सुधा कुमारी (Sudha Kumari) ने कहा कि उम्र कोई मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि वह 41 साल की हो गई हैं, फिर भी उनमें जज्बा था और इसी जज्बे के कारण न्यूजीलैंड जाकर 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल पावर लिफ्टिंग में जीता. उन्होंने कहा कि परिवार वाले का हमेशा सपोर्ट मिला, खासकर पति ने हमेशा उनकी हौसला अफजाई की है.
जल संसाधन विभाग में पदस्थापित हैं
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग और बेंचप्रेस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सुधा कुमारी (Sudha Kumari) ने चार गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. साथ ही 63 केजी वर्ग में सुधा कुमारी ने 112.5 kg की बेंच प्रेस लगाकर न्यू कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. आपको बता दें कि पटना के गायघाट निवासी सुधा जल संसाधन विभाग में पदस्थापित हैं .
ये भी पढ़ें : Ranchi : शादी एन्जॉय करती रही युवती, फिर उड़ा लिए दुल्हन के नौ लाख के जेवरात और दो लाख कैश