लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में उतरे सुदेश महतो, चाईबासा के सम्मेलन में भरी हुंकार

चाईबासा जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में आज आजसू पार्टी के द्वारा सिंहभूम लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो मौजूद थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा की सोरेन परिवार तीन बार मुख्यमंत्री बने लेकिन सिर्फ झारखंड को लुटने का काम किया।झामुमो जल जगंल जमीन कि बात करते है,लेकिन राज्य को सिर्फ लुटने का काम करने का कार्य किया है।

इनका कोई भी एक विकास योजना राज्य में नहीं दिखती है। झामुमो एमएमए बना सकते है लेकिन इमानदारी से को कार्य नहीं कर सकते।

लोकसभा प्रत्याशी गीता कोडा़ ने कहा की झारखंड की वर्तमान की झामुमो की सरकार ने पांच सालो तक सिर्फ यहां के लोगों को ठगने का काम किया है। आने वाले चुनाव में ठगबंधन कि सरकार को सबक सिखाने का कार्य करे।

चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट