आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। दरअसल, यह आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अस्थायी कार्यालय बनने वाला है। इस आशय की अधिसूचना भवन निर्माण विभाग ने जारी कर दी है। भवन निर्माण विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवासीय कार्यालय की मरम्मत की जानी है, इसलिए जब तक यह मरम्मत होगी तब तक सुदेश महतो का आवास सीएम का अस्थायी कार्यालय बनेगा।
बता दें कि सुदेश महतो को कांके स्थित सरकारी आवास संख्या 05 2009 से आवंटित है। आजसू पार्टी की सारी राजनीतिक गतिविधियां उनके इसी आवास से चलती थी। यानी सरकारी आदेश जारी होने के बाद सुदेश महतो को अब यह आवास खाली करना पड़ेगा। अब जबकि सीएम के आवासीय कार्यालय का पुनर्निर्माण होना है, सीएम हेमंत को यह आवास आवंटित कर दिया गया है। वैसे भी सुदेश महतो अब विधानसभा सदस्य नहीं रहे। हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में उन्हें सिल्ली की अपनी पारम्परिक सीट गंवानी पड़ गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: भगोड़ों की खैर नहीं! माल्या लेकर भागा 6 हजार करोड़, ED ने वसूल लिये 14 हजार करोड़