IAS Chhavi Ranjan Bio: झारखंड कैडर के IAS अफसर छवि रंजन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सुर्खियों में हैं। छवि रंजन (Chhavi Ranjan) जिस शहर और प्रदेश में पले-बढ़े उसी राज्य में IAS की नौकरी मिली। लेकिन समय का चक्र घूमा और महज 12 साल के उनके करियर में बड़ा दाग लग गया। रांची में सेना की जमीन खरीद-बिक्री मामले में गड़बड़ी के आरोपी आईएएस छवि रंजन (Chhavi Ranjan) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया। छवि रंजन की गिरफ्तारी रांची में अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े मामले में हुई है।
पारिवारिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के पिता आरडी पंडित हाउसिंग बोर्ड में क्लर्क की नौकरी करते थे। तब छवि रंजन सेंट मेरिज हिंदी हाई स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली चले गए, छवि रंजन ने अपनी स्कूलिंग जमशेदपुर से की है। छवि रंजन की इंटरमीडिएट तक शिक्षा जमशेदपुर में हुई है। उनका कदमा में मकान है। उनका बचपन आदित्यपुर में बीता है। 1999 में छवि रंजन ने बिष्टुपुर के सेंट मरीज हिन्दी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इसके बाद टेल्को के चिन्मया विद्यालय से प्लस टू किया। फिर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की और यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुट गए। उन्हें 2011 में सफलता मिली और IAS बन गए।
ये भी पढ़ें : Pooja Singhal के बाद अब Chhavi Ranjan पर ED की गिरी गाज, जानें 2 बड़े IAS अधिकारियों को ED ने कैसे किया गिरफ्तार?
पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन जेल जाने वाले झारखंड के दूसरे आईएएस अफसर
आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन(Chhavi Ranjan) झारखंड के दूसरे आईएएस अफसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन झारखंड के दूसरे आईएएस अफसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। आईएएस छवि रंजन (Chhavi Ranjan) की ओर से जमीन घोटाले मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। वे सुबह ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद गुरुवार को करीब 10 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई।
ये भी पढ़ें : ये हैं IAS Chhavi Ranjan और इनके दामन पर लगे दाग, विवादों से रहा है पुराना नाता
IAS Chhavi Ranjan Bio