Jharkhand: रांची के बापू वाटिका में छात्रों की लगेगी अदालत, JSSC-CGL परीक्षा को लेकर बनायेंगे रणनीति

नवरात्रि और दशहरा के समाप्त होने के बाद अपनी समस्याओं को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में छात्रों का आन्दोलन फिर दिखाई देगा। रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सोमवार को छात्र अदालत लगाने वाले हैं। छात्रों की इस अदालत में राज्य के सभी जिलों से छात्र इकट्ठा होंगे। छात्र नेता इमाम सफी ने इस बारे में बताया कि 14 अक्टूबर को झारखंड के सभी 24 जिला से लगभग एक लाख छात्र मोरहाबादी पहुंच रहे हैं। दरअसल, जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में ही कथित अनियमितता को लेकर छात्र आन्दोलित हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षा रद्द करके फिर से करायी जाये। इसी की रणनीति तैयार करने के लिए आज यह ‘छात्र अदालत’ आहूत की गयी है। बता दें कि छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल और अन्य परीक्षार्थी से अपील की है कि सोमवार को चट्टानी एकता का परिचय दें। 26 और 30 सितंबर की तरह एकजुटता दिखायें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत आज रखेंगे मुंबई में बनने वाले झारखंड भवन की आधारशिला