IIT-ISM के हॉस्टल के बाथरूम में मिला छात्र का शव, घटनास्थल से बरामद की गई नीडल

Dhanbad News

Dhanbad News: धनबाद के आईआईटी आईएसएम में बीटेक थर्ड ईयर के छात्र तन्मय प्रजापति की मौत हो गई। इंदौर के रहनेवाले तन्मय का शव बाथरूम के अंदर मिला। प्रारंभिक सूचना है कि तन्मय मानसिक रूप से बीमार थे, दो-तीन बार उनकी काउंसिलिंग भी हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ खाने से छात्र की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.मौत की खबर मिलते ही पुरे परिसर में हड़कंप मच गया. छात्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही संस्थान प्रबंधक मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम मौके पर पहुंचे. शव को एक निजी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. संस्थान की ओर से परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

तन्मय प्रजापति मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था. वह 2022-26 सत्र का तृतीय वर्ष का छात्र था. डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. शुरुआती जांच में किसी दवा के इस्तेमाल की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं आईआईटी आइएसएम के सुरक्षा इंचार्ज राम मनोहर ने बताया कि छात्र की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: राजद के पतीले में ही गलेगी कांग्रेस की दाल! कांग्रेस को भी तेजस्वी यादव गठबंधन नेता स्वीकार!

Dhanbad News