पंचायत सचिवों का हड़ताल खत्म, मंत्री Irfan Ansari के आश्वासन के बाद फैसला

Panchayat Secretaries Strike Ranchi

Panchayat Secretaries Strike Ranchi: लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गये पंचायत सचिवों ने सरकार के साथ सहमति बनने के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली.  ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी और विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रोजेक्ट भवन में हुई वार्ता के बाद यह फैसला हुआ. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से की गई मांगों पर विचार करते हुए मंत्री डा इरफान अंसारी ने महत्वपूर्ण घोषणाएं की मंत्री ने बताया कि इन मांगों को लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है. इसे विधि सम्मत कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के परामर्श के बाद आगे बढ़ाया जाएगा. साथ ही प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के संबंध में विभागीय अधिसूचना का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि 25% पद वरीयता के आधार पर और शेष 25% पद सीमित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे.