हज़ारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और चार राउंड हवाई फायरिंग भी की स्थिति की नजाकत को देखते हुए हजारीबाग एसपी घटनास्थल पर मौजूद रहे और लोगों से शांति की अपील की।बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात हज़ारीबाग में दूसरा मंगला जुलूस निकाला गया था। इस दौरान झंडा चौक जामा मस्जिद रोड के निकट दो समुदाय आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच पथराव भी हुआ। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जैसे ही बात आग की तरह फैली हजारों की संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। यहां के हालात को देखते हुए हज़ारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में बल की तैनाती की गई साथ ही भीड़ नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने चार पांच राउंड एयर फायरिंग की है।
वहीं, रामनवमी महासमिति सदस्य, स्थानीय जिला प्रशासन, समाज के लोग भीड़ को समझाने और स्थिति नियंत्रण करने की प्रयास में जुटे रहे।रामनवमी महासमिति सदस्य, स्थानीय जिला प्रशासन, समाज के लोग भीड़ को समझाने और स्थिति नियंत्रण करने की प्रयास में जुटे रहे।एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।