शेयर बाजार पहली बार 80000 के पार, बजट से पहले शेयर गुलजार हुआ बाजार

Stock market crosses 80000 for the first time, stock market is buzzing before the budget

लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद धड़ाम हुए शेयर बाजार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उठाये गये तथाकथित कारणों और सवालों का जवाब खुद शेयर बाजार दे रहा है। 18वीं लोकसभा से पहले शेयर बाजार ने पहली बार लम्बी छलांग लगाते हुए 80000 का आंकड़ा पार किया है। मंगलवार को शेयर बाजार खुतने के बाद Sensex मंगलमय दिखायी दिया। मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही इतिहास रचते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 का आंकड़ा छू लिया। मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की, तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। बाजार खुलने के साथ करीब 1935 शेयरों में तेजी आई, 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: नवादा में बेखौफ अपराधियों ने महिला पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत