शेयर बाजार खुलते ही फिर धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी ने मचा कोहराम

पिछले वीकएंड पर शेयर बाजार में आया भूचाल अब भी नहीं थमा है। सोमवार को फिर जैसे ही शेयर बाजार खुले, शेयरों में कोहराम मच गया। आज के शुरूआती कारोबार में बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई के सूचकांक निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है। एनएसई के निफ्टी भी गिरावट से नहीं बच पाया है। प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 347.07 अंक गिरकर 72,738.87 पर और निफ्टी 109.85 अंक गिरकर 22,009.45 पर कारोबार करता दिखा।

शेयर बाजार में जो उथल-पुथल दिख रही है, वह अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी का असर है। अमेरिका द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर बढ़ी हुई टैरिफ ड्यूटी लगाने का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर नजर आ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

पिछले कई दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बता दें कि शुक्रवार को निवेशकों में मची अफरा-तफरी के कारण भारी बिकवाली की गयी, जिसके कारण बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,414.33 अंक (1.90 प्रतिशत) गिरकर 73,198.10 पर बंद हुआ था। इस हिसाब से सोमवारर को गिरावट का यह लगातार नौवां दिन है। पिछले वीकएंड यही हाल एनएसई निफ्टी का रहा। निफ्टी 420.35 अंक (1.86 प्रतिशत) गिरकर 22,124.70 पर आ गया।

बता दें कि भारत ही नहीं दुनिया भर के शेयर बाजारों में जो गिरावट का रुख है वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टैरिफ को लेकर की जा रही घोषणाओं की वजह से हो रहा है। हालांकि ट्रम्प ने 20 जनवरी, 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति की कमान सम्भाली है। उन्होंने कमान सम्भालते ही पहले  ही दिन से अपने बयानों और अपने ऐलानों से दुनिया में हड़कम्प मचा रखा है। उनके टैरिफ को लेकर ऐलान की वजह से दुनियाभर के बाजार में निगेटिव माहौल बना है, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी दिख रहा है। आज भई शुरुआती कारोबार में गिरावट का रंग देखने को मिला। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शेयर बाजार लगातार गिरता चला गया। हालांकि खरीदारों ने बीच में कई बार लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की, इसके बावजूद बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की स्थिति में सुधार नहीं हो सका।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला आज, जानें क्या होगी प्लेइंग-11?