Seraikela illegal coal seized: चांडिल एन एच-33 चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह स्पेशल टास्क फोर्स ने कोयला लोड एक ट्रक को ज़ब्त किया है. जिसकी जांच चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि ट्रक संख्या JHO2Y 0476 में कोयला लोड कर परिवहन किया जा रहा है ,जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर ट्रक को ज़ब्त किया है, जिसे चौक थाना में रखा गया है, गौरतलब हैं की अवैध खनन परिवहन रोकने स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई किए जाने से अवैध खनन परिवहन माफिया में हड़कंप है।
ये भी पढ़ें: JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 22 जून से, राज्य को मिलेंगे 342 अधिकारी
Seraikela illegal coal seized