STF की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू उत्खनन के मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल, 21 जिंदा कारतूस, 12 जेसीबी, 8 मोटरसाइकिल, 22 मोबाइल भी बरामद किया गया है. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों से एसटीएफ की पूछताछ जारी है. पटना के एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू खनन करते 32 लोगों को भारी संख्या में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनसे बिहटा थाने में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अग्नियास्त्र सहित जेसीबी मशीन, बाइक और मोबाइल जप्त किया है।
अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश
विदित हो कि खान एवं भू-तत्व विभाग की कोशिशों के बावजूद बिहार में बालू का अवैध खनन रुक नहीं रहा है। विभाग ने अब स्पेशल ब्रांच की मदद से कुछ बड़े अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत स्पेशल ब्रांच ने अवैध बालू कारोबारियों की एक सूची बनाई है।
इसे भी पढ़ें: बंगाल के फरक्का में दो करोड़ की बैंक लूट का कनेक्शन झारखंड से निकला, मुठभेड़ के बाद दबोचे गये तीन लुटेरे
Bihar News Bihar News