न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड की विधानसभाओं के लिए मतदान शुरू हो गया है। वैसे तो दोनों ही राज्यों में विधानसभा में 60-60 सीटें हैं, लेकिन फिलहाल दोनों ही जगह 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों ही राज्यों में 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों राज्यों के अतिरिक्त चार राज्यों- तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड की विधानसभा सीटों के भी उपचुनाव कराए जा रहे हैं। 16 फरवरी को त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का मतदान हो चुका है। इन सभी विधानसभाओं के चुनाव और उपचुनाव की मतगणना एक साथ 2 मार्च को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक मेघालय में 21 लाख 64 हजार 973 और नगालैंड में 13 लाख 17 हजार 634 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें मेघालय में सर्विस वोटर 3844 और नगालैंड में 7983 हैं। इसी तरह मेघालय में 28,117 और नगालैंड में 24,689 नए मतदाता हैं।
मेघालय और नगालैंड की एक-एक सीट पर नहीं हो रहा मतदान
मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में एक सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के बाद मतदान को रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर, 60 विधानसभा सीटों वाले नगालैंड में भी 59 सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं। एक सीट पर एनडीए का एक उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत चुका है।
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
दोनों राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक मेघालय में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 119 और नगालैंड में 305 कंपनियां तैनात की गई हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में एनपीपी मेघालय में सत्ता में है और एनडीपीपी नगालैंड में सत्ता में है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग जारी