BJP In States: कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी थी। लेकिन भाजपा की यह कोशिश कर्नाटक में रंग नहीं ला पाई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। छह महीने के अंदर लगातार दूसरी बार भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश के बाद अब भाजपा के हाथ से कर्नाटक की सत्ता खिसक गई है। वहीं, देशभर में राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस को बड़ी जीत मिली। एक के बाद एक लगातार चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस के लिए पहले हिमाचल प्रदेश और अब कर्नाटक चुनाव में मिली जीत से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। दक्षिण भारत में मिली इस जीत के साथ के साथ कांग्रेस पार्टी अब कुल 7 राज्यों में सत्ता में आ गई है। जिन 4 राज्यों में कांग्रेस अपने दम पर सत्ता में है, उनमें हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक शामिल हैं। इसके अलावा बिहार, झारखंड और तमिलनाडु में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता साझा कर रही है।
15 राज्यों में सिमट कर रह गई
वहीँ अब BJP 15 राज्यों में सिमट कर रह गई है।(BJP In States) फिलहाल देश में 30 विधानसभाएं है। इनमें 2 केंद्र शासित प्रदेश, दिल्ली और पुडुचेरी भी हैं। कर्नाटक के नतीजों के बाद बीजेपी अब 15 प्रदेशों में सत्ता में हैं। इनमें भी अपने दम पर सिर्फ 9 प्रदेशों की सत्ता में हैं। बाकी 6 प्रदेशों में गठबंधन साथियों के साथ सरकार चला रही है। दक्षिण भारत का राज्य नहीं। 2018 में देश के 21 राज्य पर बीजेपी का शासन था।
इस साल तीन राज्यों की सत्ता से बाहर हो चुकी है
बीजेपी इस साल तीन राज्यों की सत्ता से बाहर हो चुकी है। पहले उसे बिहार में नीतीश कुमार ने झटका दिया फिर हिमाचल खोया और अब कर्नाटक भी छिन गया. 2024 के लिहाज से ये तीनों राज्य काफी महत्वपूर्ण थे. इन तीन राज्यों में ही लोकसभा की कुल 72 सीटें आती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी ने नीतीश के साथ मिलकर 40 में से 39 सीटें जीती थीं. हिमाचल की सभी चारो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तो वहीं कर्नाटक की 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
दक्षिण से बीजेपी का सूपड़ा साफ
कर्नाटक के जरिए बीजेपी दक्षिण में अपना विस्तार चाहती थी, लेकिन यहां वह असफल रही। कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं और यहां बीजेपी की हार निश्चित रूप से पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. कर्नाटक में फिलहाल बीजेपी के पास 25 लोकसभा सांसद हैं, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास केवल 2 लोकसभा सांसद हैं. इस चुनाव परिणाम का प्रभाव बाकी राज्यों पर भी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. दक्षिण भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलगांना राज्यों की बात करें तो इनमें कर्नाटक के अलावा किसी भी राज्य में बीजेपी अपनी दम पर सरकार नहीं बना सकी है. तमिलनाडु में डीएमके ने उसे सत्ता से बाहर कर दिया था तो आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार है. केरल में सीपीएम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का हिस्सा है. जबकि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है. अभी तक कर्नाटक के सहारे बीजेपी दक्षिण में अपना विस्तार कर रही थी, लेकिन अब उस पर भी विराम लगता दिख रहा है.इस चुनाव परिणाम से बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत कैंपेन को भी बड़ा झटका लगा है. 2024 में लोकसभा के चुनाव हैं और इससे पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनाव होने हैं. इनमें से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की स्थिति अच्छी है.
ये भी पढ़ें : BJP ने जारी किया कांग्रेस फाइल्स सीजन 2 का पांचवा एपिसोड; ‘थोड़े से पैसे लगाकर अरबों रुपये बनाने की कहानी’