पलामू में चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी टीम को मिली बड़ी सफलता, कार से 8.90 लाख रुपये जब्त

Palamu

Palamu News: जिले में एसएसटी टीम ने विधानसभा चुनाव से जुड़े एक कार से 8.90 लाख रुपये जब्त किए हैं. जब्त रुपये एक फल व्यवसायी के हैं. मामले में पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पलामू के नावाबाजार थाना के समीप चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में टीम ने एक कार को रोका. कार में चेकिंग के दौरान 8.90 लाख रुपये नकद बरामद हुए. एसएसटी टीम ने जब उस्ताद अंसारी नामक कार सवार से पूछताछ की तो उस्ताद अंसारी रुपये के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया. इसके बाद एसएसटी टीम ने रुपये जब्त कर लिए.

नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि उस्ताद अंसारी फल व्यवसायी हैं और वे डाल्टनगंज के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान बरामद रुपये के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए. मामले में आगे की जांच की जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है. सभी थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और एसएसटी टीम की तैनाती की गई है. एसएसटी टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें यह पैसे बरामद हुए हैं.

कुछ दिन पहले ही पलामू के रेहला थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर से लाखों रुपये बरामद हुए थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और किसी भी व्यक्ति को 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चलने पर रोक है.

ये भी पढ़ें: जस्टिस संजीव खन्ना बने 51वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलायी शपथ

Palamu News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *