SRH Vs RR Pitch Report:आईपीएल 2023 सीजन के तीसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और पिछले बार की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। ये आईपीएल के 16वें सीजन का चौथा मुकाबला है। हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ पिछली बार राजस्थान को फाइनल तक ले जाने वाले संजू सैमसन की टीम होगी। ऐसे में मुकाबला बेहद रोचक होने जा रहा है। मैच में पिच और मौसम के मिजाज की अहम् भूमिका होती है.(SRH Vs RR Pitch Report)
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना रहा है फायदेमंद
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है। गेंदबाजी में स्पिनर कमाल कर सकते हैं । बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज खुलकर अपने स्ट्रोक खेलना शुरू कर सकते हैं।हैदराबाद की पिच में बल्लेबाजों को भी फायदा मिलता देखा गया है। यहां चेज करना आसान रहा है। ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। टी20 में यहां रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। हैदराबाद का मैदान बड़ा है और यहां पर अन्य मैदानों की तुलना में आईपीएल में रन कम बनते हैं। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित होती रही है। मैच दोपहर को खेला जाएगा। ऐसे में ओस का भी कोई असर नहीं पड़ेगा। हैदराबाद में रविवार बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा।
ये भी पढ़ें : नहीं रहे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी, पब्लिक डिमांड पर जड़ते थे छक्के