समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Split in NCP : NCP में फूट; अजित पवार ने ली मंत्री पद की शपथ, शिंदे सरकार में उप मुख्यमंत्री बने

Split in NCP : महाराष्ट्र में रविवार को पार्टी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपने आवास पर राकांपा ( NCP)  नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। इस मीटिंग के बाद अजित पवार सीधे राजभवन पहुंच गए। उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है। अजित एनडीए में शामिल हो गए हैं और इसके लिए राकांपा ( NCP)  के अपने समर्थन वाले विधायकों का पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे ।  अजित पवार को अब राज्य के  डिप्टी सीएम बनाया गया है ।

विधानसभा में राकांपा के कुल 53 विधायक हैं और ऐसा माना जा रहा है कि उनमें से 30 अजित पवार के साथ हैं। अजित पवार के गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के गुट को समर्थन दिया है।

अजित पवार ने बगावत कर दिया है, जिसके बाद एनसीपी में फूट की बात खुलकर सामने आ गई है.  अजित पवार ने अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समर्थन दे दिया है.

अजित पवार को समर्थन देने वाले 9 विधायकों ( NCP) को भी शिंदे कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है. इसमें छग्गन भुजबल भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, एनसीपी की राज्य इकाई के प्रमुख के तौर पर मौका नहीं मिलने की वजह से अजित पवार खफा हैं. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल शरीक हुए. लेकिन बैठक से सुले चली गई थीं.

ये भी पढ़ें : ‘WhatsApp Pink’ जरा ठहरें! झांसे में आए तो हो सकते हैं कंगाल