समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Special Train Diwali Chhath: दिवाली-छठ पर रेलवे चला रहा 425 स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट के लिए नहीं होगी परेशानी!

Railways is running 425 specials on Diwali-Chhath, there will be no problem for comfort tickets!

Special Train Diwali Chhath: दिवाली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें बड़ी राहत दी है। त्यौहारी सीजन में भारतीय रेलवे 425 स्टेशल ट्रेने चलाने जा रही है जिससे यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके। रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को को कन्फर्म टिकट के लिए परेशानी न उठानी पड़े। इसलिए जिन रूटों पर यात्रियों की संख्या अधिक है उन रूटों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी। भारतीय रेलवे ने इसी लिए 425 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

सेंट्रल रेलवे ने X पर यह जानकारी दी है कि सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ त्योहारों के लिए लगभग 425 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन विशेष ट्रेनों से लगभग 3 लाख यात्रियों को सफर करने में सुविधा हो जायेगी। रेलवे अलग-अलग क्षेत्रों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायेगी। इसके साथ सेन्ट्रल रेलवे ने एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें यह जानकारी दी गयी है कि किस रूट पर कौन-सी ट्रेन कितने फेरे करेगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: अद्भुत, मौसम के साथ बीमारियों का पूर्वानुमान भी देगा मौसम विभाग, पर कैसे?

Special Train Diwali Chhath