मलयालय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिलीप शंकर की संदेहास्पद स्थितियों में होटल के एक कमरे में शव बरामद हुआहै। दिलीप शंकर के निधन की खबर से मलयालम टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि वह तिरुवनंतपुरम के एक होटल में मृत पाये गये। इस खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
दिलीप शंकर ने दो दिन पहले ही अपने ऑनगोइंग टीवी सीरियल ‘पंचाग्नि’ के शूट के लिए होटल में चेक इन किया था। उन्होंने जब होटल से चेक आउट नहीं किया और किसी से संपर्क नहीं किया तो होटल स्टाफ ने कमरे की जांच की। कमरे से दुर्गंध आने पर उनका शव बरामद हुआ।
इन परिस्थितियों में एक्टर का शव बरामद होने के बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी घटना का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। मगर उनके बारे में यह भी खबर आ रही है कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। टीवी शो ‘पंचाग्नि’ के निर्देशक ने इसका खुलासा किया है। उधर शुरुआती जांच में उनकी मौत के पीछे किसी का हाथ न होने की बात सामने नहीं आई है।
दिलीप को लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ‘अम्मैरीयाथे’ और ‘पंचगनी’ के लिए जाना जाता है। अम्मैरीयाथे में उनके पीटर के किरदार को काफी पसंद किया गया था। छोटे पर्दे से परे दिलीप ‘चप्पा कुरिशु’ और ‘नॉर्थ 24’ जैसी कुछ फिल्मों का हिस्सा भी रहे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार