समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची शिक्षा

South point school bundu: बुंडू के साउथ प्वाइंट का शत-प्रतिशत रिज़ल्ट, अक्षत जैन बने टॉपर

south point school bundu बुंडू।सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के नतीज़े में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विद्यालय (south point school bundu) के 96 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है. विद्यालय के अक्षत जैन टॉपर बने हैं. उन्होंने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इसमें हिमांशु कुमार ने 94.6%, हरेकृष्ण गोराई ने 93%, बबीता कुमारी ने 92.6%, अमरेंद्र दाँ ने 92.6%, शुभदीप बनर्जी ने 92.4%, आर्यन भगत ने 91.6, परिणीता साहू ने 91.4%, दिव्या ज्योति ने 91.2% व महक कुमारी ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

इनके अलावा विद्यालय (south point school bundu)की महिमा, रिया, अंकुर, एकलव्य, आकांक्षा, रिम्शा सहित कई छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की है. विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने कहा कि छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें :CBSE Board 10वीं का रिजल्‍ट घोषित, 93.12 प्रतिशत हुए पास

Related posts

Lalu Health: शुगर, बीपी से लेकर इन 16 बीमारियों से ग्रसित हैं लालू, कैसे काटेंगे जेल में सज़ा ?

Sumeet Roy

Jharkhand: द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने में दुविधा में न रहें हेमंत, क्योंकि ‘एक तीर एक कमान, सब आदिवासी एक समान’

Pramod Kumar

Begusarai: गिट्टी की आड़ में ट्रक पर लाई जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने पकड़ा, चालक और खलासी गिरफ्तार

Manoj Singh