SOP For Journalist, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है. पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय (MHA) एसओपी तैयार करेगा। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी (SOP For Journalist) तैयार करेगा। प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है।
पत्रकार बन कर आये थे हमलावर
गौरतलब है कि शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई, जब अतीक और अशरफ को पुलिसकर्मी मेडिकल जांच के लिए एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर और उसके भाई के हमलावर पत्रकार बन कर आये थे। जैसे ही अतीक चेक-अप के लिए पहुंचे, ये हमलावर अन्य पत्रकारों के बीच शामिल होकर अतीक और उसके भाई के करीब आ गए। इन तीन हमलावरों में एक के पास कैमरा था और एक ने माइक पकड़ रखा था. जिसपर एनसीआर न्यूज लिखा हुआ था। हमलावर के गले में आइडी कार्ड लटका हुआ था और वह कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे और हमलावरो ने धार्मिक नारे लगाए।
ये भी पढ़ें :नासिक से पकड़ा गया गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी