समाचार प्लस
Breaking अपराध देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Jiah Khan Suicide Case: Jiah Khan मामले में Sooraj Pancholi हुए बरी, सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

Jiah Khan Suicide Case: एक्ट्रेस-मॉडल जिया खान (Jiah Khan) के आत्महत्या मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने इस मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) को सबूतों के अभाव में उन्हें बरी किया गया है. 3 जून, 2013 की आधी रात को 25 वर्षीय जिया खान पॉश जुहू इलाके में सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में लटकी पाई गई थीं. अभिनेत्री की मां ने उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि अभी सूरज जमानत पर बाहर है और इस मामले में आज अंतिम फैसला आया है.

जिया ने सुसाइड नोट में सूरज का लिया था नाम

आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज (Sooraj Pancholi) के साथ  रिलेशन में थीं. जिया (Jiah Khan) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें सूरज पंचोली का नाम शामिल था.. मामले के एक हफ्ते बाद सूरज पर आईपीसी की धारा 306 के तहत कथित तौर पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला अभिनेत्री की मां ने दर्ज कराया था. इसके बाद, 2014 को बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया.

पिछले हफ्ते मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनी गईं थीं 

सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए एस सैय्यद ने पिछले हफ्ते मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनी थीं और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया ने ही लिखा था. जांच एजेंसी ने दावा किया था कि पत्र में सूरज के साथ जिया के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ उनके कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से उन्होंने खुदकुशी की.

 अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ फेम थी जिया 

इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह और जिया (Jiah Khan) की मां राबिया खान ने अदालत से कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है, न कि आत्महत्या का. बंबई उच्च न्यायालय ने मामले की नए सिरे से जांच कराने की मांग वाली राबिया की याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था.सूरज ने अदालत में अपने अंतिम बयान में दावा किया था कि जांच और आरोप पत्र झूठा है. उन्होंने कहा था कि शिकायतकर्ता राबिया खान, पुलिस और सीबीआई के कहने पर अभियोजन पक्ष के गवाहों ने उनके खिलाफ गवाही दी. जिया को अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता था.

जिया ने कहा- तुमने मेरे सपने तोड़ दिए

जिया खान (Jiah Khan)ने अपने पत्र में लिखा था , ‘मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे यह कैसे कहूं लेकिन मैं अब भी कह सकती हूं क्योंकि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं, अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो हो सकता है कि मैं पहले ही जा चुकी हूं या जानेवाली हूं। मैं अंदर से टूट चुकी हूं। आप यह नहीं जानते होंगे लेकिन आपने मुझे इस हद तक प्रभावित किया कि मैं आपसे प्यार करने में खुद को खो बैठी। फिर भी तुमने मुझे रोज सताया। इन दिनों मुझे कोई लाइट नहीं दिखती मैं जागना नहीं चाहती। एक वक्त था जब मैंने अपनी लाइफ और फ्यूचर तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को चकनाचूर कर दिया।’

 ये भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री Arjun Munda अंडमान निकोबार में जनजातीय समुदाय और आदिम जनजाति के लोगों के साथ सुनेंगे ‘मन की बात’

Jiah Khan Suicide Case

Related posts

Birth Anniversary: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने संन्यास लेने का बना लिया था मन

Pramod Kumar

Tour of Duty: भारत में युवा 4 साल के लिए बन सकते हैं सैनिक, 30,000 होगी सैलरी, जानिए ‘अग्निपथ’ स्कीम से जुड़ी जरुरी बातें

Sumeet Roy

Ranchi: स्कूल जा रही छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास, युवक की लोगों ने कर दी धुनाई

Manoj Singh