सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगाराम अस्पताल में किया गया भर्ती

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद गुरुवार देर रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार वरिष्ठ नेता को पेट सम्बंधी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉ समीरन नंदी और की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार,  कांग्रेस नेता की कुछ जांच भी करायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक आने की सम्भावना है, उसके बाद उनको छुट्टी दी जा सकती है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर सौरव गांगुली की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो गाड़ियों की टक्कर में बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर