जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा (sonakshi sinha) जब ससुराल पहुंचीं, तो पति ने उन्हें बेहद खास और काफी महंगा तोहफा दिया। इसकी सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी और उसी दिन रिसेप्शन के बाद सोनाक्षी ससुराल आ गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ससुराल पहुंचने के बाद जहीर इकबाल ने बेगम सोनाक्षी को एक महंगी गाड़ी गिफ्ट की।
‘कार टॉक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर इकबाल ने सोनाक्षी को एकदम नई और चमचमाती लग्जरी सेडान गिफ्ट की, जिसकी कीमत 2.05-2.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ‘कार्स फॉर यू’ नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। वीडियो में सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद BMW i7 में बैठे नजर आ रहे हैं।
शादी के बाद रिसेप्शन के लिए इसी कार से गए सोनाक्षी-जहीर
यह वीडियो तब का है, जब सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज के बाद रिसेप्शन के लिए बैस्टियन रेस्टोरेंट जा रहे थे। दोनों गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे थे। मालूम हो कि यह देश में BMW द्वारा बेची जाने वाली सबसे महंगी इलेक्ट्रिक सेडान है और बॉलीवुड स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है।
sonakshi sinha-जहीर इकबाल का वेडिंग रिसेप्शन: सलमान समेत पहुंचे ये स्टार्स, सिंदूर और लाल साड़ी में छाई दुल्हन
सोनाक्षी का ससुराल में जोरदार स्वागत, रो पड़ीं एक्ट्रेस
सोनाक्षी की शादी पर बवाल, बेपरवाह कपल
सोनाक्षी और जहीर इकबाल साल 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब जाकर उन्होंने शादी की। हालांकि, जहीर संग शादी की वजह से सोनाक्षी सिन्हा की काफी आलोचना की जा रही है और हेटर्स आपत्तिजनक कमेंट कर रहे हैं। यह देख सोनाक्षी और जहीर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट बॉक्स बंद कर दिया। हाल ही उन्होंने रिसेप्शन के लिए करवाए रोमांटिक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं। सोनाक्षी और जहीर ने परिवार, दोस्तों और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उनकी शादी किसी चमत्कार से कम नहीं है।