Solar Eclipse 2024: 02 अक्टूबर दिन बुधवार को साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण न होकर वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. जिसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. यह सूर्य ग्रहण नवरात्रि से पहले यानी 2 अक्टूबर 2024 को लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार, रात 9 बजकर 47 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू होगा. और 3 अक्टूबर को सुबह 3 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि 2 अक्तूबर को लग रहा वलयाकार सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. क्योंकि सूर्य ग्रहण के वक्त भारत में अंधेरा होगा. लेकिन लोग ग्रहण का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. गौरतलब है कि इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) अमेरिका, अर्जेटीना, अंटार्कटिका, उरुग्वे, होनोलूलू, ब्यूनत आयर्स, आर्कटिक, प्रशांत महासागर, पेरी, चिली, और आइलैंड के उत्तरी भाग में दिखाई देगा.
भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा
सूतक काल चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है और ग्रहण खत्म होने तक रहता है. बता दें कि सूतक काल उन्हीं जगहों पर लगता है जहां ग्रहण दिखाई देता है. 2 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यहां सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या से जुड़े सभी धर्म-कर्म पूरे दिन किए जा सकेंगे.
आसमान में बनेगा रिंग ऑफ फायर
दो अक्टूबर का सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) वलयाकार होगा जो आसमान में रिंग ऑफ फायर बनाएगा. दरअसल सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब भी पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में आ जाते हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है. चंद्रमा तब पृथ्वी और सूर्य के बीच में होता है. जब सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढक पाता तब सूर्य के सिर्फ किनारे दिखाई देते हैं. पृथ्वी से इस नजारे को देखने पर ऐसा लगता है जैसे आसमान में आग की रिंग है. यह सूर्य ग्रहण छह घंटे से ज्यादा तक चलेगा.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें: झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरान बारिश का अलर्ट, चक्रवाती तूफान पूजा में डालेगा खलल !