झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कई सारी गतिविधियाँ हो रही हैं. जनता की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा जा रहा है. लेकिन इन सब के बीच बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर में जारी है. सदन में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफ़ान अंसारी ने मदरसे में पढाई और अल्पसंख्यकों के कल्याण और उत्थान को लेकर जब बात कही तो इस बात से रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी अपना तर्क रखा. लेकिन अब इन दोनों के बीच मदरसे में पढ़ाई को लेकर सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ गया है.
मंत्री इरफ़ान अंसारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया
जिसके किरदार पे शैतान भी शर्मिंदा है,
वो भी आये हैं यहां करने नसीहत हमको….श्री @bjpcpsingh जी “ना तो आप विद्वान हैं, और ना ही हिटलर”, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के प्रति आपकी जो मानसिकता है वो निम्न स्तरीय है। हम आपकी वरिष्ठता और अनुभव का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह… pic.twitter.com/bFq27I9HZI
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) February 27, 2025
जवाब में रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी मंत्री इरफ़ान अंसारी को आड़े हाथों लिया
मंत्री @IrfanAnsariMLA जी,
आप कहते हैं कि मदरसों में पढ़े छात्र उच्च पदों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन सवाल यह है कि वहाँ कैसी शिक्षा दी जा रही है, शिक्षा का स्वरूप क्या है और वहां छात्रों को किस प्रकार की मानसिकता से प्रभावित किया जा रहा है।
हाल ही में, रांची के डॉ. इश्तियाक अहमद… https://t.co/rVut34Q17S
— CP Singh (@bjpcpsingh) February 28, 2025