SNMMCH Dhanbad धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद (SNMMCH Dhanbad) में 120 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हटाने का मामला गरमाता जा रहा है. हटाए जा रहें कर्मी के पक्ष मे धनबाद विधायक खुल कर सामने आ गये.विधायक राज सिन्हा और आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकार और अस्पताल प्रबंधन का विरोध किया है.
भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अधीक्षक से बात की
स्थानीय भाजपा विधायक राज सिन्हा ने अस्पताल (SNMMCH Dhanbad) पहुंचकर अधीक्षक डॉ अरुण कुमार वर्णवाल से मुलाकात की। उन्होंने अधीक्षक से फरमान को निरस्त करने को कहा।उन्होंने कहा कि जब पहले से ही अस्पताल में कर्मचारियों की कमी है, इस परिस्थिति में कर्मचारियों की कटौती क्यों की जा रही है। अधीक्षक डॉ वर्णवाल ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों का आदेश है। उन्होंने कहा है मामले की जानकारी व अधिकारियों को दी गई है।
विधायक से आउटसोर्सिंग कर्मचारी मिले
आउटसोर्सिंग कर्मचारी अस्पताल (SNMMCH Dhanbad) पहुंचे विधायक से मिले। इसमें वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, नर्स, समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने कोरोना योद्धा का नाम दिया। बिना छुट्टी के जान की परवाह किए बगैर कर्मचारियों ने यहां अपनी सेवा दी।
‘सरकार ने नौकरी से हटाने का निर्देश दे दिया’
सरकार ने कर्मचारियों को 1 महीने का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी। लेकिन यह प्रोत्साहन राशि कर्मचारियों को पिछले 1 वर्ष से नहीं मिली है। कर्मचारी यहां मात्र 8000 से 10000 में ही काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि वेतन बढ़ाई जाएगी, लेकिन सरकार ने नौकरी से हटाने का निर्देश दे दिया है।
ये पढ़ें : Jharkhand: पंचायतों के विकास के लिए नौ थीमों पर नामकुम में दो दिवसीय राज्यस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम