Snake Bite Case In Nawada: जिस सांप ने दारोगा को काटा, उसे खुद जिन्दा पकड़कर पहुंच गए हॉस्पिटल

Snake Bite Case In Nawada: नवादा के सदर अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोग जिंदा सांप लेकर पहुंच गये, डॉक्टर अभी कुछ समझ पाते, तभी लोगों ने बताया कि जहरीले सांप के डसने से एक एसआई मूर्छित हो गए, जिसके बाद जिंदा जहरीले सांप लेकर थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने एसआइ संजीव कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

एसआई की पहचान संजीव कुमार के रूप में की  गयी है जो वर्तमान में जिले के में सकौर थाना में पदस्थापित हैं. बताया जा रहा एसआइ संजीव कुमार रात में ड्यूटी कर सोने जा रहे थे तभी बेड पर रहे सांप ने अचानक संजीव कुमार के पैर मे डस लिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मौके पर सांप को भी जिंदा पकड़ कर लिया और उसे एक डब्बे में बंद कर अस्पताल लाया गया जिससे अस्पताल में तैनात चिकत्सक को इलाज करने में सहूलियत हुई. फिलहाल एसआई संजीव कुमार का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है चिकित्सक का कहना है कि वह खतरे से बाहर है जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : झारखंड के विकास कच्छप ने जीता कांस्य पदक , अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पदक हासिल करने वाले राज्य के पहले पहलवान बने

Snake Bite Case In Nawada