समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

स्मृति ईरानी की बेटी शानेल ईरानी की शादी सम्पन्न, नागौर के खिमसर किले में हुई मैरिज सेरेमनी

Smriti Irani's daughter Shanel Irani married, marriage ceremony held at Khimsar Fort

Smriti Irani Daughter marriage: भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की अर्जुन भल्ला से गुरुवार को शादी सम्पन्न हो गयी। यह शाही शादी नागौर के खिमसर किले में सम्पन्न हुई। करीब 500 साल पुराने में तीन दिवसीय वैवाहिक उत्सव बीच यह शादी सम्पन्न हुई।

अब इस इवेंट की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कैबिनेट मंत्री और दुल्हन की मां को मस्ती करते और खुशियों से भरपूर देखा जा सकता है. बेहद निजी मामला होने के कारण, शादी के मेहमान ईरानी और भल्ला परिवार दोनों के बेहद करीबी परिवार और दोस्त ही थे।

खिमसर किले में शादी की थीम राजस्थान था। इस शादी समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक के साथ राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ मेहमानों ने लिया। वरमाला सेरेमनी के बाद रिसेप्शन होटल के पूल साइड में रखा गया था। परिवार के लिए सेलिब्रेशन, शादी में आए मेहमान और खुद स्मृति ईरानी इस खुशी के मौके पर डांस और मस्ती करती नजर आईं।

शेनेल ईरानी की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी है। खींवसर फोर्ट बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा जगहों में से एक रहा है। इस हाई प्रोफाइल शादी को बहुत ही पर्सनल रखा गया था। शादी में ईरानी और भल्ला परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बेटी की शादी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बहुत ही खुश नजर आईं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में बारात में जमकर डांस भी किया। खींवसर फोर्ट की एक खास जगह पर दूल्हा और दुल्हन के वरमाला का कार्यक्रम रखा गया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: किसानों की आय बढ़ानी है, कृषि उत्पादों के बिक्री के लिए बेहतर बाजार प्रबंधन पर हो फोकस – हेमन्त सोरेन

Smriti Irani Daughter marriage

Related posts

Rajya Sabha: 57 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा नुकसान में, दो महीने में 100 से आयी 91 पर, फिर से हो सकती है 100 

Pramod Kumar

Bihar News: धर्म से बड़ी इंसानियत… बिहार में मुस्लिम परिवार ने किया हिंदू बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार

Manoj Singh

Gaya News: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर RPF ने एक करोड़ 50 लाख के आभूषण को जब्त किया, हिरासत में राजस्थान का एक युवक

Sumeet Roy