पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की तुलना अक्सर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है। इसका उदाहरण भी शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये ट्राएंगर सीरीज के फाइनल में देखने को मिली। इस पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे किये। वह भी अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ। बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के साथ खड़े हैं। बाबर आजम ने 123वें पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं दक्षिण अफ्रीका का हाशिम अमला ने भी 123 पारियों में ही 6000 वनडे रन बनाये थे।
बाबर आजम के इस उपलब्धि हासिल करने के बाद भारत के विराट कोहली तीसरे नम्बर पर चले गये हैं। विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने में 136 पारियां का समय लिया था।
फिर क्यों हो गयी पाकिस्तान में बाबर आजम की फजीहत?
दरअसल, अब 19 फरवरी से चैम्पियन्स ट्रॉफी शुरू होने वाली है। पाकिस्तान की टीम दूसरे फ्लॉप खिलाड़ियों के साथ बाबर आजम के फॉर्म को लेकर खासा चिंतित है। और बाबर आजम का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद से पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछली सात पारियों में सिर्फ दो बार पचास से अधिक रन बनाने में कामयाब हो सके हैं। अब देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम किस तरह प्रदर्शन करते हैं।
शुक्रवार को पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ट्राएंगर सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में बाबर 10 रन पर सस्ते में आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करते हुए फिर से 23 रन से चूक गये। ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भी बाबर आजम ज्यादा कुछ नहीं कर सके। 29 रन बनाकर आउट हो गए। जिस कारण पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर सकी और पाकिस्तान को मुकाबले के साथ खिताब भी गंवाना पड़ा। इसके बाद तो पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने बाबर आजम पर जमकर गुस्सा निकाला। स्टेडिटम के बाहर फैंस ने ‘विराट विराट’, ‘विराट जिंदाबाद’ के नारे लगाये।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार