TSPC के नाम पर लेवी वसूलने के छह आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

गढ़वा रमकंडा पुलिस ने टीएसपीसी (TSPC) उग्रवादी संगठन के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जाहरसरई गांव निवासी आनंद सिंह, हुर मधेया गांव निवासी राहुल कुमार, संतोष चौधरी, नन्हकू चौधरी, बर्दिया गांव निवासी नंदू विश्वकर्मा, सीधे कला गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पास से पांच देसी कट्टा,5 जिंदा गोली सहित अन्य सामान बरामद  किए गए हैं ।

एसपी दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली थी कि  रमकंडा थाना क्षेत्र के टोंकी स्थित ठोगापानी के जंगल क्षेत्र में चार से पांच हथियारबंद लोग देखे गए हैं, जो अपने आप को टीएसपीसी (TSPC) उग्रवादी संगठन का सदस्य बताकर  बीड़ी पत्ता व्यवसाय एवं जनप्रतिनिधियों को हथियार के बल पर डरा धमका रहे हैं और क्षेत्र में लेवी वसूलने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सनहा दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी रंका के नेतृत्व में भंडरिया थाना प्रभारी , रमकंडा थाना प्रभारी, रंका थाना प्रभारी अनिल नायक और  शस्त्र बल के जवानों के साथ छापेमारी दल का गठन किया गया। उसके बाद छापामारी दल के द्वारा छापामारी के क्रम में ठोगापानी जंगल क्षेत्र में पहुंचने पर पुलिस को देखकर कर हथियारबंद अपराधी  भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने खदेड कर पकड लिया गया।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि बरडीहा गांव निवासी नंदू विश्वकर्मा के द्वारा हथियार उपलब्ध कराया गया था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक  नन्हकू चौधरी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया  कि सीदेकला गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के पास भी एक हथियार है और  वह भी संगठन का सदस्य है। उसकी निशानदेही पर जितेंद्र चौधरी के घर पर छापेमारी की गयी और उसके घर से भी हथियार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो दिन पूर्व पलामू जिले के चैनपुर क्षेत्र से गढ़वा के क्षेत्र में घुसा था।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Ranchi के रातू में बस ने बाइक सवार को कुचला, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *