सिरमटोली सरना स्थल में पाहन ने किया शुद्धिकरण पूजा

आज दिनांक 5/04/25 को मुख्य पाहन रोहित हंस की अगुवाई में केंदीय सरना स्थल सिरोम टोली में शुद्धिकरण पूजा अनुष्ठान किया गया। मौक पर सैकड़ो सरना धर्मलमबी शामिल हुए मौक पर अजय तिर्की ने कहा रैंप
संबंधी समस्या का समाधान संवाद और योजना बनाने से होगा अवसरवादी राजनीति से बचना होगा।

प्रकाश हंस ने कहा सरहुल के दिन काला पट्टा दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण था अशुभ कार्य था। समाज में गलत संदेश गया , सरहुल शोभा यात्रा प्रभावित हुई । विजय कच्छप ने कहा केंदीय सरना स्थल धार्मिक स्थल है यहां सरहुल के दिन काला पटटा दिखाना गीताश्री उराँव का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है।

निमा तिर्की ने कहा रैंप सबंधी मामले में अजय तिर्की को बदनाम किया जा रहा है। लोग अवसरवादी राजनीति कर रहे है। लोग सरना भवन में कब्जा के उदेश्य से योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे है। रैप सम्बन्धी समस्या पर राजनीति किया जा रहा है। बीजेपी नेत्री आरती कुजूर, पिंकी खोया, गंगोत्री कुजूर रवि मुंडा आदि कि उपस्थिती ये दर्शाती है।