Sita Soren Attack: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू और बीजेपी की नेता सीता सोरेन ( Sita Soren) पर धनबाद में हमले की कोशिश की गई. सीता सोरेन यहां कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. सुरक्षा गार्डों ने मौके पर ही हमला करने वाले देवाशीष को पिस्टल के साथ दबोच लिया। हमले का आरोपी सीता सोरेन का ही पूर्व पीए देवाशीष घोष है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सीता सोरेन धनबाद के कतरास में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी इसी दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ। पहले से घात लगाए बैठे अपराधी के द्वारा हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि इस हमले में सीता सोरेन बाल-बाल बच गई। घटना धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के सोनोटेल होटल की बताई जा रही है।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीता सोरेन के पूर्व पीए देवाशीष घोष पर हमला करने का आरोप लगा है जिसके बाद पुलिस ने देवाशीष घोष हिरासत में लिया है। हालांकि हमला किस कारण हुआ इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘बिहार आने से रोका तो यहीं घर बना लूंगा,’ बाबा बागेश्वर ने दिया विरोधियों को जवाब