Jharkhand: मैट्रिक परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करेगी SIT,सरकार ने दिये संकेत

झारखंड एकैडिमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक की परीक्षा में लगाकार हो रही पेपर लीक की घटनाएं से सरकार की हो रही किरकिरी के बीच बड़ा अपडेट यह कै कि स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने पेपर लीक की घटनाओं की जांच करने पर अपनी सहमति दे दी है। राज्य सरकार पेपर लीक को लेकर एसआईटी जांच की अधिसूचना जल्द जारी कर देगी। बता दें कि पेपर लीक की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने भी अपनी जांच में कई सफलाएं भी हासिल की हैं।

पुलिस की कार्रवाई में अब तक गिरिडीह में कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गिरिडीह के अलावा कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों से भी कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा शिक्षकों और कोचिंग संस्थान संचालकों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मां-बाप से गिफ्ट डीड लेने वाले ‘कपूत’ हो जायें सावधान!