लद्दाख में सिमडेगा का लाल शहीद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जतायी संवेदना

Ladakh Road Accident : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख (Ladakh) के लेह जिले में एक सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गए। ये हादसा शनिवार को हुआ, जिसमें सिमडेगा के हवलदार किशोर बाड़ा शहीद हो गए हैं। सेना के इन वीर जवानों के पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ लेह से उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है।केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में एक सड़क हादसे में सेना के दो जवान शहीद होने पर कोर कमांडर ने शुक्रवार को एक्स पर सैनिकों के बलिदान व देश के प्रति उनके योगदान को सलाम किया है। उन्होंने कोर के अधिकारियों और जवानों की ओर से शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना भी दी है। वहीं, सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने भी बलिदान देने वाले जवानों की वीरता की सराहना की। इस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक जताया है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : Jharkhand: दुमका में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह, बोलेरो सवार पांच लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा