Simdega Jail Raid: सिमडेगा जेल में ATS की रेड, गैंगस्टर अमन साहू के खास गुर्गे के पास से मोबाइल बरामद

Simdega Jail Raid

Simdega Jail Raid: गैंगस्टर अमन का खास गुर्गा आकाश राय उर्फ मोनू जेल में मोबाइल का प्रयोग कर रहा था. एटीएस की रेड में इस बात का खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी कर आकाश राय के मोबाइल और सिम को बरामद भी कर लिया है.

सिमडेगा जेल में बंद है आकाश राय

कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का बेहद खास आकाश राय सिमडेगा जेल में बैठकर ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहा है. सूचना मिलने पर झारखंड एटीएस की टीम ने सिमडेगा जेल में छापेमारी की. एटीएस की जेल में आने की खबर पाकर आकाश राय ने अपना मोबाइल सिम कार्ड निकाल कर छुपा दिया, लेकिन एटीएस ने जेल से मोबाइल खोज निकाला.

गढ़वा और छत्तीसगढ़ में जेल से करवाया कांड

सूत्र बताते हैं कि जेल से जो मोबाइल बरामद हुआ है उसी के माध्यम से आकाश राय अपने बॉस गैंगस्टर अमन साव और कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई से संपर्क करता था. आकाश राय के कहने पर ही गरबा और छत्तीसगढ़ में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.

मोबाइल का डाटा निकाल रही है एटीएस

झारखंड एटीएस की टीम अब आकाश राय के मोबाइल को खंगाल रही है. आकाश राय के मोबाइल में कई तरह के चौंकाने वाले तत्व मिले हैं, जो एटीएस की जांच की दिशा को और बेहतर करेंगे.

ये भी पढ़ें: ऐसी होती है मां! ‘वो भी हमारा ही लड़का है, अरशद की जीत पर बोलीं नीरज की मां, एशिया ने पेरिस में गाड़ा झंडा

Simdega Jail Raid